Ranchi : राजधानी रांची के सदर थानेदार कुलदीप कुमार के कानों में किसी ने हौले फूंक मारी कि उनके थाना क्षेत्र के कोकर इलाके में एक शख्स युवाओं के बीच प्रतिबंधित नशीली दवाइयां बेचता है। यह गंदा धंधा वह अपने मेडिकल स्टोर से करता है। उसका मेडिकल स्टोर कोकर के तिरिल मोड़ पर है और शख्स का नाम शैलेश कुमार है। मिली इंफॉर्मेशन पर DIG सह रांची पुलिस कप्तान चंदन कुमार सिन्हा तक पहुंचायी गयी। सिटी एसपी राजकुमार मेहता के नेतृत्व एवं सदर डीएसपी संजीव बेसरा और थानेदार कुलदीप कुमार की देखरेख में टीम गठित की गयी। गठित टीम ने शैलेश कुमार की दवा दुकान तान्या मेडिकल स्टोर पर रेड मार उसे दबोच लिया। वहीं, दुकान से प्रतिबंधित दवाइयां जब्त की। पुलिस को दुकान से Onerex सिरप के 100 एमएल की 30 बोतल और Nitrosum R10 टैबलेट के दस पत्ते मिले। करीब 47 साल के शैलेश कुमार की निशानदेही पर उसके घर से Onerex सिरप की 54 पीस बोतलें, Nitrosum R10 टैबलेट के 1400 पत्ते और Winspasmo (Tm) Forte लिखा 144 पत्ता नशीला कैप्सूल बरामद किया गया। शैलेश कुमार का घर कोकर के भाभा नगर में है। उसे दबोचने में सदर DSP संजीव बेसरा, सदर थानेदार इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार, एसआई दीपक राणा, निर्भय कुमार, विकास कुमार, एएसआई अशोक नाथ सिंह, सिपाही संतोष कुमार, प्रभाशु कुमार, अनिता कुमारी और सुनिल बाखला की सराहनीय भूमिका रही।
Also Read : दिनदहाड़े जेवर दुकान में घुसे हथियारबंद लुटेरे, फिर…
Also Read : IAS-IPS अधिकारियों से ठग लिये करोड़ों, पुलिस कस्टडी में उगले कई राज
Also Read : IAS संजीव हंस से जुड़े लोगों के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, बढ़ाई गई सुरक्षा
Also Read : महाकुंभ में बसंत पंचमी पर अंतिम अमृत स्नान जारी, श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
Also Read : कुख्यात राहुल सिंह के पांच शूटर धराये, टारगेट में थे ये भाजपा नेता
Also Read : SSP पहुंचे नामकुम थाना, थानेदार से लेकर सिपाही तक को दिया निर्देश
Also Read : कुमुद वर्मा, सुरेंद्र लिंडा और महादेव टोप्पो सहित कई लोगों ने थामा AJSU का दामन