जामताड़ा : डकैती को अंजाम देने जा रहे बदमाशों को नारायणपुर पुलिस ने धर दबोचा. नारायणपुर पुलिस ने तीन अपराधियों को देसी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है, जबकि पांच अपराधी अंधेरा का फायदा उठाकर भाग निकले. थाना प्रभारी ने कहा कि जल्द ही इन्हें भी अरेस्ट कर लिया जायेगा.
जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ओमनी कार पर सवार कई बदमाश आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के लिए नारायणपुर की ओर से जामताड़ा की ओर जा रहे हैं. थाना प्रभारी अभय कुमार ने तत्परता दिखाते हुए नारायणपुर वन विभाग कार्यालय के समीप ओमनी कार को रोका. कार में कुल 8 लोग सवार थे. टॉर्च से जब गाड़ी के अंदर देखा तो उनमें 5 बदमाश दिघारी गांव के थे. जो पूर्व में भी कई आपराधिक घटनाओं में शामिल थे.
इसके बाद सभी बदमाश पुलिस के भय से जंगल की ओर भागने लगे. पीछा कर थाना प्रभारी के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर दिलीप कुमार, दीपक ठाकुर, राजेश्वरी यादव, संतोष गोस्वामी समेत दल बल ने खदेड़ कर तीनों बदमाशों को धर दबोचा, जबकि पांच बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले. इस दौरान पुलिस को बदमाशों के पास से एक देसी पिस्तौल, एक लोहे का रॉड, मोबाइल फोन मिला है.