Joharlive Team
रांची। चुटिया थाना के दारोगा को गोली मारने वाले दोनों अपराधियों को पुलिस ने 10 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दोनों के पास से हथियार भी बरामद किया है। जिस हथियार से सब इंस्पेक्टर सुभाष लकड़ा को गोली मारी गई थी. रांची पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है .
मालूम हो कि गुरुवार को अपराधियों ने दारोगा सुभाष को गोली तब मारी, जब अपराधियों को हथियार के साथ दबोचने के लिए वे अकेले ही पीछा करते हुए बाइक से पहुंच गए. दारोगा ने अपराधियों को देखकर रोका और भिड़ गए. इस पर अपराधियों ने दारोगा (एसआई) पर हमला कर दिया. इस दौरान अपराधी दारोगा से धक्का-मुक्की और मारपीट करने लगे. इस बीच एक अपराधी ने अपने पास से पिस्टल निकाली और गोली मार दी. इससे दारोगा सुभाष लकड़ा घायल हो गए. गोली उनकी जांघ में लगी, गोली लगते ही अपराधी मौके से फरार हो गए. सुभाष वर्ष 2018 बैच के दारोगा हैं और मूल रूप से गोड्डा के रहने वाले हैं.
चुटिया इलाके में हाल के दिनों में छिनतई की कई वारदाते हुई थी. छिनतई करने वाले दो अपराधियो को पुलिस ने पहचान लिया था. इसी बीच यह जानकारी मिली थी कि दोनों अपराधी ऑक्सफोर्ड स्कूल से होकर गुजरने वाले हैं. जिसके बाद सुभाष लकड़ा वहां अपराधियों को पकड़ने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान सुभाष ने हिम्मत दिखाते हुए दोनों अपराधियों को धर दबोचा, लेकिन इसी बीच अपराधी सुभाष को गोली मारकर फरार हो गए.
घटना के बाद रांची पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही थी
और पुलिस ने दोनों अपराधियों को छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है