Joharlive Team
रामगढ़। बड़कागांव विधानसभा की कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के चचेरे भाई पंकज साहू एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। मंगलवार की रात पुलिस ने पंकज को उनकी डस्टर कार के साथ दबोचा। घंटों पूछताछ के बाद पुलिस ने उन्हें बासल ओपी से छोड़ा। पतरातू प्रखंड क्षेत्र में पूरी रात हाईप्रोफाइल ड्रामा चलता रहा।
दिग्गजों के फोन भी रामगढ़ जिला पुलिस प्रशासन के वरीय अधिकारियों को आते रहे। दरअसल पंकज साहू जिस डस्टर कार से घूम रहे थे, उस कार पर पुलिस की पिछले एक सप्ताह से निगाह थी। पतरातू प्रखंड क्षेत्र में कई बड़ी कंपनियां अभी काम कर रही हैं। जिसमें एनटीपीसी, जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड भी शामिल हैं। इसके अलावा कई अन्य प्लांट भी हैं। बड़ी कंपनियों के पदाधिकारियों को लगातार फोन कर रंगदारी की रकम मांगी जा रही थी।
पुलिस को संदेह था कि जो डस्टर कार उनके क्षेत्र में घूम रही है, उस पर सवार व्यक्ति के द्वारा यह अवैध रकम मांगी जा रही है। पतरातू एसडीपीओ बीरेंद्र चौधरी ने बताया कि मंगलवार की रात भी वही डस्टर कार बासल ओपी क्षेत्र में देर रात तक घूमता हुआ देखा गया। आनन-फानन में पुलिस टीम ने बासल ओपी के पास उस कार को रुकवाया। साथ ही कार सवार को थाने में भी बिठाया गया।
जांच के दौरान पता चला कि कार सवार व्यक्ति का नाम पंकज साहू है और भी विधायक अंबा प्रसाद के चचेरे भाई भी हैं। देर रात एसपी प्रभात कुमार भी बासल ओपी पहुंचे और उन्होंने भी पंकज साहू से पूछताछ की। पुलिस की जांच के दौरान गाड़ी से ना तो कोई रुपए मिले और ना ही कोई अन्य संदिग्ध वस्तु। इसके बाद देर रात पंकज साहू को थाने से ही छोड़ दिया गया।