रामगढ़ : 9 जून को जिले के पतरातू थाना निवासी प्रेम पाण्डेय को विकास तिवारी गिरोह के सदस्य के द्वारा फोन पर रंगदारी की मांग की गई. जिसके बाद इस संदर्भ में प्रेम पाण्डेय ने पतरातू थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद उक्त काण्ड के उदभेदन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक के द्वारा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया और दिशा-निर्देश दिया गया.
जिसके बाद उक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए काण्ड के उद्भेदन हेतु तमाम तकनिकि साक्ष्य का अवलोकनपरांत काण्ड के अभियुक्त सुरज साव माण्डू (कुज्जू) रामगढ़ को गिरफ्तार किया. वहीं गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ के क्रम अपने अपराध स्वीकार कर लिये. घटना में प्रयुक्त किया गया मोबाईल 02 पीस बरामद किया गया. इस काण्ड में फरार चल रहे अन्य 02 अभियुक्त के विरुद्ध छापामारी अभियान जारी है.