जामताड़ा : पेट्रोल पंप पर लूट और हत्या मामले में जामताड़ा पुलिस ने एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। बुधवार को पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एहतेशाम वकारिब ने प्रेस वार्ता का आयोजन कर इस मामले का खुलासा किया। बता दें कि जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र में 22 मार्च की शाम करीब 7:30 बजे चौकुंदा स्थित नायरा पेट्रोल पंप पर तीन अपराधियों ने नोजल कर्मी जनार्दन मांझी की गोली मारकर हत्या कर दी थी और पैसे लूट लिए थे। इस घटना को लेकर फतेहपुर थाना में मृतक जनार्दन मांझी के पिता कृष्णा मांझी के लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया था।
पुलिस अधीक्षक जामताड़ा की गठित विशेष टीम (SIT) ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी फिरोज अंसारी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराधी जमीनीटांड़ थाना चितरा जिला देवघर का रहने वाला है। उसके पास से एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। फिरोज अंसारी पर पहले से दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस कांड में शामिल दो अन्य आरोपी, मुस्तकीम अंसारी और मुल्तान अंसारी अब भी फरार हैं। दोनों फरार अपराधी थाना कर्माटांड़ जिला जामताड़ा के रहने वाले हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। मामले की जांच और कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष टीम के द्वारा की जा रही है।
Also read:रामनवमी को लेकर झारखंड पुलिस अलर्ट मोड पर, हजारीबाग-गिरिडीह में 25 Dy. SP तैनात
Also read:झारखंड के बेहतर भविष्य के लिए आने वाले 25 वर्ष को ध्यान में रखकर हमें आगे बढ़ना है : CM
Also read:झारखंड में एक बार फिर करवट लेगा मौसम, आंधी-तूफान के साथ होगी बारिश
Also read: ईद और सरहुल के बाद झारखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज, होगी झमाझम बारिश