गुमला: नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में गुमला पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है. गुमला थाना क्षेत्र के टोटो गांव निवासी पवरवेज आलम नामक नक्सली समर्थक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शनिवार को एसपी हरविंदर सिंह ने अपने कार्यालय परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में पूरे मामले की जानकारी दी. एसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी की नक्सली समर्थक गिरफ्तारी के डर से भागे फिर रहा है. संवेदकों को डरा धमकाकर नक्सलियों के लिए लेवी वसूलने का काम करता था और पूर्व में भी इसका आपराधिक इतिहास रहा है.
कुरूमगढ़ थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया और पवरवेज आलम को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार समर्थक उग्रवादियों को विस्फोटक पदार्थ पहुंचाने, लेवी वसूलने, राशन पहुंचाने के अलावा पुलिस गतिविधियों की सूचना देने का काम करता था. गिरफ्तार समर्थक के खिलाफ कुरूमगढ़, गुमला और घाघरा में एक-एक मामले दर्ज है.