हजारीबाग। हजारीबाग जिले के चौपारण थाना पुलिस ने मछली लदे पिकअप वाहन लूट कांड मामले में 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में मिथिलेश कुमार, अनिल नारायण गुप्ता, सरवन कुमार ,सूरज कुमार और नीतीश कुमार दांगी शामिल है। इनके पास से लूट में प्रयोग किया गया बलेनो वाहन, पिकअप वाहन और चार मोबाइल फोन बरामद किया गया है। एसपी मनोज रतन चौथे ने बताया कि 27 मई की रात चौपारण थाना क्षेत्र के सिरयकोनी के पास जीटी रोड के किनारे अज्ञात अपराधियों ने एक मछली लदे पिकअप वाहन को लूटकर फरार हो गए थे। इस संबंध में पिकअप के उपचालक प्रदीप ढीवर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुछताछ के क्रम में उक्त पिकअप वाहन के उपचलाक ने बताया था कि वे पश्चिम बंगाल से मछली लोड कर पटना जा रहे थे । इसी बीच केन्दुआ मोड़ के पास से बलेनो कार पर सवार अपराधियों ने मेरे पिकअप वाहन का पीछा करते हुए सियरकोनी के पास ओवरटेक कर आगे अपना बलेनो लगा दिया । इसके बाद चालक को मारपीट कर बेहोस कर दिया और मुझे भी मारपीट कर गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर ईटखोरी की तरफ भाग गये। एसपी ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए लूटे हुए पिकअप वाहन की बरामदगी एंव इस घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस निरीक्षक बरही, थाना प्रभारी चौपारण और चौपारण थाना के पुलिस पदाधिकारी बल के साथ एक टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों के भागे हुए दिशा में पीछा करते हुए छापेमारी किया गया। छापेमारी के क्रम में घटना के महज दो घंटे के अन्दर ही मामले का खुलासा करते हुए लूटे हुए पिकअप की बरामदगी किया गया और काण्ड में प्रयुक्त किये गये बलेनो कार को जब्त किया गया।