गुमला : पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। सभी की गिरफ्तारी छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के लोदाम से हुई है। इनके पास से चोरी की स्कूटी समेत दो बाइक बरामद की गई है। गुरुवार को रायडीह थाना में सर्किल इंस्पेक्टर अनूप केरकेट्टा ने इस गिरोह का खुलासा किया।
बताया कि पड़ोसी राज्य से आकर अपराधी राज्य में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। पुलिस की ओर से बताया गया कि गत 31 दिसंबर 2021 को थाना क्षेत्र के ग्राम खटखोर से 1 स्कूटी और 1 बाइक की चोरी हुई थी। घटना को इसी गिरोह ने अंजाम दिया था। इस संबंध में गत 1 जनवरी को थाना में कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। अनुसंधान के क्रम में गत 4 जनवरी को पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली कि चोरी गई बाइक व स्कूटी को छत्तीसगढ़ पहुंचा दिया गया है।
इसके बाद मामले की सूचना पुलिस अधीक्षक को दी गई। इसके बाद लोदाम पुलिस के सहयोग से छत्तीसगढ़ में छापेमारी की गई। इसमें लोदाम निवासी राशिद खान उर्फ मोना खान व सराई टांगर निवासी नोउसाद खान, इंद्रजीत राम व उसके सहयोगी क्लीन्द्र साव को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि चोरी किए गए होंडा साइन बाइक की नंबर प्लेट बदलकर इसका इस्तेमाल किया जा रहा था। यह लोग लंबे समय से इस धंधे में में लगे हुए थे।