पलामू: जिले के पांकी थाना क्षेत्र के गजबोर गांव में 23 अक्टूबर को हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. घटना में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से एक अपराधी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. पुलिस ने लूटी गई संपत्ति भी बरामद की है, जिसमें सोने-चांदी के जेवरात, मोबाइल और अन्य सामान शामिल हैं.
पुलिस ने बताया कि 23 अक्टूबर को रात करीब 1 बजे छह अपराधियों ने कृष्णा सोनी के घर में घुसकर हथियार का भय दिखाया और सोने-चांदी के जेवरात और रुपये लूट लिए थे. इस संदर्भ में पांकी थाना में कांड संख्या 134/3024, धारा 310 (2) BNS दर्ज किया गया था. घटना के बाद पुलिस अधीक्षक पलामू के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी लेस्लीगंज के नेतृत्व में एक छापामारी टीम गठित की गई.
7 दिसंबर को गुप्त सूचना मिली कि घटना में शामिल संदिग्ध अपराधी दूब गांव में मौजूद है. इसके बाद छापेमारी टीम ने उसे गिरफ्तार किया, जिसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया और अन्य अपराधियों के नाम भी बताए. इसके आधार पर पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर सतीश राम, छोटू कुमार सिंह, उपेन्द्र कुमार और शत्रुधन कुमार वर्मा को गिरफ्तार किया. पुलिस ने अपराधियों से लूटी गई संपत्ति, जिसमें एक देशी एटर हथियार, दो जिंदा गोलियां, लूटी गई सोने की अंगूठी, चांदी की पायल, दो मोबाइल और घटना में इस्तेमाल किए गए लोहे के रड और हेक्सा कटर को भी बरामद किया. गिरफ्तार अपराधियों को कोर्ट में पेश किया गया और आगे की कार्रवाई जारी है.