लातेहार: में पुलिस ने एक बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए नवोदित आपराधिक संगठन राहुल सिंह गिरोह के चार अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. इन अपराधियों के द्वारा लातेहार और आसपास के इलाकों में आतंक मचाया जा रहा था. गिरफ्तार अपराधियों में पीयूष उरांव, बादल लोहरा, दीपक लोहरा और दिनेश कुमार शामिल हैं, जो सभी चंदवा थाना क्षेत्र के निवासी हैं.

पूरा मामला

पुलिस के अनुसार, एसपी कुमार गौरव को रविवार सुबह गुप्त सूचना मिली थी कि चंदवा थाना क्षेत्र के कुसुमटोली स्थित कृषि फार्म के मैदान में करीब 12 अपराधियों द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बनाई जा रही थी. सूचना मिलने के बाद एसपी के निर्देश पर डीएसपी अरविंद कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की. जब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की, तो अपराधी भागने लगे, लेकिन पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. अन्य आठ अपराधी जंगल में भागने में सफल हो गए.

गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देसी पिस्तौल, गोलियां और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं.

डीएसपी अरविंद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने शुक्रवार रात चंदवा प्रखंड मुख्यालय स्थित एक पेट्रोल पंप पर गोलीबारी की थी और इस घटना में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार की है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए ये अपराधी गिरोह के जरिए स्थानीय व्यवसायियों और संवेदकों से रंगदारी मांगते थे. पुलिस द्वारा लगातार गिरोह के अन्य सदस्य की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. डीएसपी ने यह भी बताया कि राहुल सिंह गिरोह के द्वारा क्षेत्र में कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया गया है और पुलिस इस गिरोह के बढ़ते प्रभाव को खत्म करने के लिए कड़ी कार्रवाई कर रही है. इस छापामारी में डीएसपी अरविंद कुमार, थाना प्रभारी रणधीर कुमार, पुलिस अधिकारी श्रवन कुमार, रविंद्र कुमार सिंह, सरोज कुमार सिंह, पंकज कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

Share.
Exit mobile version