Joharlive Team
रांची। कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित जैन मेडिकल स्टाेर में हुए लूटकांड मामले का मास्टरमाइंड निक्की शर्मा और लालू साव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चतरा पुलिस ने दोनों अपराधियों को आर्म्स के साथ पकड़ा है। दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी चतरा में आईटीआई कॉलेज के पास से हुई है। चतरा पुलिस ने निक्की शर्मा समेत दोनों अपराधी को बालेश्वर साव हत्या मामले में पकड़ा है। हालांकि, इसके अलावा भी गैंग के दो सदस्यों को पकड़ा गया है। जिसमें श्रवण प्रजापति उर्फ कारू और सतेन्द्र कुमार साहू शामिल है। इनलोगों के पास से पुलिस ने हथियार भी जप्त किया है। चतरा पुलिस ने मामले की जानकारी रांची पुलिस को दी है। जल्द ही रांची पुलिस निक्की शर्मा को रिमांड पर लेकर पूरे मामले में पूछताछ करेगी।
पूर्व में भी दो अपराधियों को भेजा गया था जेल
कोतवाली इंस्पेक्टर ने बताया कि पूर्व में भी दो अपराधियाें काे चतरा पुलिस के सहयाेग से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। जेल गए अपराधियाें में संजय साहू उर्फ बबलू साहू और सचिन वर्मा शामिल है। दाेनाें अपराधी चतरा का ही रहने वाला है। पूछताछ में दाेनाें ने बताया कि वे अपने 3 अन्य सहयाेगियाें के साथ बाेलेराे से रांची पहुंचा था। लूट कर सड़क रास्ते से ही वापस चतरा भाग गया था। ताज्जूब की बात ताे है कि विभिन्न चाैक-चाैराहाे पर आने-जाने वाले प्रत्येक वाहनाें की गहन जांच करने वाली पुलिस वायरलेस से अलर्ट करने के बाद भी लूटकांड का अंजाम देकर भाग रहे अपराधियाें के वाहनाें की जांच कहीं नहीं की। चेकिंग के नाम पर सिर्फ सामान्य वाहनाें की जांच कर पुलिस अपनी पीठ थपथपाती रही। पुलिस अगर सजगता से जांच करती ताे शायद 24 फरवरी की रात जैन मेडिकल स्टाेर में लूट की घटना का अंजाम देकर भाग रहे लोगों को हथियार के साथ पकड़ा जाता।