देवघर : इस वक्त की बड़ी ख़बर देवघर से आ रही है। जहां, पुलिस ने श्रावणी मेला के दौरान गड़बड़ी फैलाने और हथियार के दम पर डरा धमकाकर रंगदारी वसूलने वाले देवघर के कुख्यात बाबा परिहास्त गिरोह के 10 अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने 3 पिस्टल, 8 ज़िंदा कारतूस, तीन खाली मैगज़ीन और 5 मोबाइल बरामद किया है।

बताया जा रहा है कि, पकड़े गए सभी बदमाश बाबाधाम में चल रहे श्रावणी मेले के दौरान बाबामंदिर से सटे शिवगंगा इलाके में लगने वाले अस्थाई दुकानदारों को डरा धमकाकर रंगदारी वसूलने का काम कर रहे थे। गिरोह के सरगना के इशारे पर मंदिर से सटे इलाकों में सक्रिय थे। पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए सभी बदमाश कई आपराधिक वरदातों को अंजाम देने में शामिल रहे हैं। इतना ही नहीं पुलिस की डायरी में इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट, रंगदारी समेत आईपीसी की कई संगीन धाराओं के तहत मामला दर्ज है। पकड़े गए बदमाशों में सोनू केशरी, अमित केशरी, जय गिरी, आदित्य कुमार चौबे, शिवम केशरी, राहुल परिहस्त, चंदू राउत, राहुल केशरी और सूरज पोद्दार विमल बहादुर थापा शामिल है। पुलिस इन सभी बदमाशों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Share.
Exit mobile version