धनबादः जिला में बीसीसीएल कुसुंडा क्षेत्र के गोधर स्थित 14 नंबर लोडिंग प्वाइंट पर जमकर हंगामा हुआ. यहां पुलिस और पब्लिक आपस में उलझ गई. जिसको लेकर पुलिस ने गुस्साए ग्रामीणों पर लाठीचार्ज किया. गोधर काली बस्ती के लोग रोजगार और सरदारी की मांग को लेकर काम बंद कराने पहुंचे थे.
लोडिंग प्वाइंट पर वर्चस्व को लेकर एक गुट ने शुक्रवार को काम बंद कराया. उसके समर्थन में भारी संख्या में ग्रामीण महिलाए और पुरुष मौके पर पहुंचकर काम बंद कराया. भारी भीड़ देखकर बड़ी संख्या में पुलिस के जवान वहां पहुंचे. इस दौरान पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने की भरपूर कोशिश की.
लेकिन ग्रामीण प्रशासन की कोई बात सुनने को तैयार नहीं हुए, उल्टे ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. काफी मशक्कत के साथ पुलिस ग्रामीणों से बचती रही. लेकिन जब ग्रामीण नहीं माने तो पुलिस ने उनके उपर लाठीचार्ज कर दिया. इससे इलाके में भगदड़ मच गई. भीड़ तीतर-बीतर होने के बाद पुलिस ने मौके से कई महिला और पुरुषों को हिरासत में लिया.
मौके पर पहुंचे एसडीएम ने बताया कि गोधर लोडिंग प्वाइंट पर काम आज पूरी तरह से ठप पड़ गया. काली बस्ती के लोग रोजगार और सरदारी की मांग को लेकर लोडिंग प्वाइंट पहुंचकर जमकर प्रदर्शन करने लगे. काम बंद होने की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. लोगों की संख्या अधिक देखते हुए पुलिस की ओर से अतिरिक्त पुलिस बल मंगवाया गया. इसके पुलिस ने लोगों को समझाने-बुझाने का काफी प्रयास किया. लोग किसी हाल में समझने को तैयार नहीं थे. इसी बीच पुलिस से गरमागरम बहस शुरू हो गई, लोग आक्रोशित हो गए. लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. जिसके बाद पुलिस बल का प्रयोग करना पड़ा.
पुलिस ने लाठीचार्ज कर लोगों को खदेड़ा, इनमें से कई महिला और पुरुषों को हिरासत में लिया गया है.एसडीएम ने कहा कि यहां नई लोडिंग प्वाइंट शुरू हुई है. स्थानीय लोगों की ओर से पहले से ही रोजगार की मांग की जा रही थी. प्रबंधन और लोगों के साथ रोजगार को लेकर वार्ता भी हुई थी, लोगों को रोजगार भी मिला था. करीब 2 हजार लोग यहां कार्य कर रहे हैं. अब कुछ अन्य लोग यहां पहुंचकर कार्य बाधित कर दिया. अब आगे का रास्ता निकाला जाएगा ताकि कार्य में बाधा उत्पन्न ना हो.