गिरिडीह: उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा व गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा द्वारा 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए. जिले के विभिन्न कार्यक्रम में सतर्कता बरतने को लेकर उपायुक्त और पुलिस कप्तान ने पीरटांड थाना, मधुबन थाना, डूंमरी थाना, निमियाघाट थाना, बगोदर थाना, सरिया थाना, बिरनी थाना, जमुआ थाना, बरकट्ठा ओपी थाना के प्रभारी से मुलाकात कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. उपायुक्त के द्वारा सीओ, बीडीओ एव एसडीएम को भी कई आवश्यक निर्देश दिया गया.

सभी थाना प्रभारीओ को निर्देश दिया गया कि इलाके के सभी पंचायत के मुखिया से बात करें और अपने क्षेत्र के बारे में जानकारी एकत्रित करें. साथ ही सभी थाना प्रभारी रात भर पेट्रोलिंग  करें. साथ ही जो भी धार्मिक स्थल है, उनकी निगरानी रखें. किसी भी प्रकार की घटना न घटे उसपर ध्यान दें.

ये भी पढ़ें: भारत के इतिहास में कभी गिरफ्तार नहीं हुआ है कोई पदासीन मुख्यमंत्री, लेकिन इनपर चला है मुकदमा

Share.
Exit mobile version