जामताड़ा : जिले के सभी थाना क्षेत्रों में दुर्गा पूजा की तैयारी जोरों पर है. दुर्गा पूजा में किसी तरह की अनहोनी न हो इसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तैयारी कर रहे हैं. वहीं पुलिस प्रशासन की उपद्रवियों पर कड़ी नजर रहेगी. दुर्गापूजा को लेकर सीआरपीएफ जवानों द्वारा मॉक ड्रिल किया गया है.
आज इसी तैयारी को लेकर जामताड़ा उपायुक्त शशि भूषण मेहरा और पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी ने अनुमंडल कोर्ट परिसर में सीआरपीएफ जवानों से मॉक ड्रिल करवाया. जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समेत जिले के सभी थाना प्रभारी भी मौजूद थे. मौके पर जामताड़ा उपायुक्त शशि भूषण मेहरा ने बताया कि दुर्गापूजा को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाना है. इसके लिए पुलिस और सीआरपीएफ जवानों को विभिन्न पूजा स्थानों में तैनात करेंगे. जिसके लिए जवानों का एक मॉक ड्रिल करवाया जा रहा है. लोगों से भी अपील करते हैं कि पूजा शांतिपूर्ण ढंग से सभी लोग मनायें.
वहीं पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी ने बताया कि सीआरपीएफ जवानों द्वारा मॉक ड्रिल किया गया. इसके बाद कंट्रोल रूम में ब्रीफिंग सेशन रखा गया. जिसमें विभिन्न तरह की चर्चाएं की गई. दुर्गापूजा को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है.
इसे भी पढ़ें: मां की आराधना में जुटे स्कूली बच्चे, सुबह-शाम कर रहे पूजन व आरती
Weather Update Today : बंगाल की खाड़ी में उत्पन्न चक्रवाती तूफान 'फेंगल' शनिवार दोपहर तक…
मेष :- कोई मानहानि हो सकता है. विवाद से बचें. भूमि व संपत्ति संबंधी कार्य…
रांची: रांची के खरसीदाग ओपी क्षेत्र में JSSC (झारखंड कर्मचारी चयन आयोग) के एक कर्मी…
जामताड़ा: इंडिया गठबंधन की अप्रत्याशित जीत तथा चौथी बार हेमंत सोरेन के सीएम बनने की…
जामताड़ा : शुक्रवार को जामताड़ा साइबर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस…
पुरी: मशहूर रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओडिशा यात्रा…
This website uses cookies.