जयपुर : राजस्थान के मेंकिशनगढ़बास इलाके में बीफ मंडी पर पुलिसिया कार्रवाई हुई है. रूंध गिदावड़ा और बलरामपुर के गांव बीहड़ों में चलने वाली बीफ मंडी और खुलेआम गोकशी के सबूत मिलने पर आईजी ने कार्रवाई की है. जयपुर रेंज आईजी उमेश चंद्र दत्ता के नेतृत्व में पुलिस फोर्स ने पूरे इलाके में दबिश देते हुए सर्च अभियान चलाया. इस दौरान गोकशी के सबूत मिले. बीफ के अवशेष मिले. पुलिस टीम ने बिरसंगपुर गांव में दबिश दी तो वहां से घरों में पुरूष नहीं सिर्फ महिलाएं मिलीं. सारे पुरुष गांव छोड़ भाग गए. इस दौरान पुलिस ने एक लड़के और 2 बुजुर्गों से इस मामले को लेकर गहन पूछताछ की है.
वहीं आईजी ने निष्पक्ष जांच के लिए किशनगढ़बास थाने के SHO दिनेश मीणा समेत 38 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है. जबकि, इस मामले में प्रारंभिक तौर पर संलिप्त पाए जाने पर चार पुलिसकर्मी- ASI ज्ञानचंद, हेड कॉन्स्टेबल रघुवीर, बीट कॉन्स्टेबल स्वयं प्रकाश और रविकांत को निलंबित कर दिया गया है. पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाकर मौके से 12 बाइक और एक पिकअप भी बरामद की है. इसके अलावा गोवंश भी बीहड़ से बरामद किया गया है. आईजी उमेश चंद्र दत्त ने बताया कि उन्होंने खुद तीन-चार अलग-अलग जिलों से एसपी के नेतृत्व में रूंध गीदावड़ा गांव में सर्च ऑपरेशन चलाया , जहां रात 9:00 बजे तक पुलिस का सर्च कॉम्बिग जारी रही.
बकौल आईजी- उन्होंने किशनगढ़बास थाने के पूरे स्टाफ को लाइन हाजिर कर दिया है. मौके पर मिले गोकशी के सबूत का वैज्ञानिक परीक्षण कराया जा रहा है. इस मामले की तह तक जांच की जाएगी और जो भी इस गिरोह में शामिल है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
खैरथल और अलवर जिले के मेवात इलाके में बीफ की मंडी खुलेआम लगने और सोशलल मीडिया के जरिए होम डिलीवरी करने के मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है. आईजी जयपुर रेंज उमेश चंद दत्ता ने रविवार को किशनगढ़बास और रामगढ़ क्षेत्र के बीच में पहाड़ी और रेतीले टीलों के बीच अवैध गोकशी के ठिकानों पर दबिश दी. पूर्व विधायक और भाजपा नेता बनवारी लाल सिंघल ने भी मामला जानकारी में आने के बाद मौका मुआयना किया.
खैरथल और अलवर जिले के मेवात इलाके में बीफ की मंडी खुलेआम लगने और सोशल मीडिया के जरिए होम डिलीवरी करने के मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है. ताबड़तोड़ एक्शन लिए जा रहे हैं. आईजी जयपुर रेंज उमेश चंद्र दत्ता ने बीती शाम किशनगढ़बास और रामगढ़ क्षेत्र के बीच में पहाड़ी और रेतीले टीलों के बीच अवैध गोकशी के ठिकानों पर दबिश दी. पूर्व विधायक और भाजपा नेता बनवारी लाल सिंघल ने भी मामला जानकारी में आने के बाद मौके का मुआयना किया.
इसे भी पढ़ें:रामनवमी में अयोध्या आने को आतुर श्रद्धालु करा रहे एडवांस बुकिंग, अधिकांश होटल-धर्मशाला बुक
मुंबई : जॉली एलएलबी 2, जब हैरी मेट सेजल, आर्टिकल 15 और बार बार देखो…
गुमला: जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां गुमला-थामा क्षेत्र के अंजान-हिरनाखांड जंगल…
रांची: झारखंड में नई सरकार में मंत्री पद के लिए कांग्रेस विधायकों की सक्रियता तेजी…
पटना: बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव हाल के दिनों में चर्चा में…
Road Accident : उत्तर प्रदेश में कन्नौज के तिरवा क्षेत्र में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे…
रांची: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा रांची के डॉ इश्तियाक को आतंक फैलाने की…
This website uses cookies.