चतरा : बीती रात वाहन चेकिंग अभियान के दौरान सदर थाना क्षेत्र के यादव होटल के समीप से टाईगर मोबाईल को चकमा देकर वाहन लेकर भाग रहे तस्करों के विरुद्ध सदर व गिद्धौर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई।
तस्करों का पीछा कर सदर थाना के एएसआई शशिकांत ठाकुर व पीसीआर के जवानो ने तत्परता दिखाते हुए गिद्धौर पुलिस की मदद से मवेशियों से भरे वाहन को पकड़ा।
अंधेरे का लाभ उठाकर चालक और उपचालक भागने में रहे सफल। चतरा-हजारीबाग मुख्यपथ पर स्थित गिद्धौर थाना क्षेत्र के गांधी मैदान के समीप से पकड़ी गई गाड़ी। गांधी मैदान के समीप से सदर थाना की टीम ने जब्त वाहन को गिद्धौर पुलिस को किया सुपुर्द, तस्करों में हड़कंप।