सीवान : बिहार के छपरा और सिवान जिले में एक बार फिर से जहरीली शराब कांड हुआ है, जहां आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. वहीं, कई लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है. सीवान जिले के भगवानपुर हाटा थाना क्षेत्र तो छपरा के मशरख थाना क्षेत्र में जहरीली शराब कांड कहर बना है. स्थानीय ग्रामीणों का दावा है कि अब तक कम से कम सात लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई अन्य की स्थिति गंभीर है और उन्हें सदर अस्पताल समेत अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया है.

क्या है मामला

यह घटना मंगलवार रात को अलग-अलग गांवों में हुई. मृतकों में कौड़िया वैश्य टोला के अरविंद सिंह (40 वर्ष) और रामेंद्र सिंह (30 वर्ष), माघर पोखरा के संतोष महतो (35 वर्ष) और मुन्ना (32 वर्ष) शामिल हैं. अन्य मृतकों में विलासपुर और सरसैया के ग्रामीण भी शामिल हैं. पुलिस के डर से परिजनों ने अरविंद सिंह का रात में ही अंतिम संस्कार कर दिया.

डीएम-एसपी घटनास्थल हुए रवाना

हालांकि प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है. डीएम और एसपी घटना स्थल के लिए रवाना हो चुके हैं, जबकि एसडीपीओ महाराजगंज मौके पर कैंप कर रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना से पहले कई ग्रामीणों ने एक साथ जहरीला पेय पदार्थ का सेवन किया था, जिसके परिणामस्वरूप यह त्रासदी हुई. प्रशासन की जांच और सुरक्षा उपायों को लेकर ग्रामीणों में चिंता और भय का माहौल है.

Also Read: तकनीकी कारणों से रेलवे ने 5 ट्रेनें रद्द की, देखें शेड्यूल

Share.
Exit mobile version