पटना : बिहार की राजधानी पटना के एक स्कूल से बड़ी खबर है, जहां सरकार स्कूल के पानी टंकी में शरारती तत्वों ने जहरीला पदार्थ डाल दिया. बच्चों ने पानी में झाग और बदबू आने की शिकायत की तो हड़कंप मच गया. आनन-फानन में मामले की जांच को लेकर सभी रेस हो गए हैं. मामला नौबतपुर के राजकीय मध्य विद्यालय पाली का है. पानी में जहर मिलने से बच्चों और शिक्षकों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. विद्यालय प्रधान द्वारा इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गयी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है. साथ ही टंकी का पानी नमूने के तौर पर ले गयी.

इसे भी पढ़ें : मुजफ्फरपुर में अमित शाह आज भरेंगे हुंकार, महागठबंधन सरकार के बाद 7वां बिहार दौरा

क्या है मामला

बताया गया कि स्कूल खुलने के बाद सबसे पहले टंकी के ठंडे पानी को बहाया जा रहा था, लेकिन झाग एवं बदबूदार नल से निकलने पर विद्यालय प्रधान खुशबू कुमारी को जानकारी दी गयी. उन्होंने वहां आकर नल खोला पर पानी से अजीब तरह की महक आने लगी, जिससे प्राचार्या को पानी में कुछ मिला होने का संदेह हुआ. इसके बाद उन्होंने स्कूल की पानी टंकी की जांच की तो पाया कि उसमें काफी सारा सफेद झाग है और अजीब सी दुर्गंध उठ रही है. प्राचार्या ने इसकी सूचना स्थानीय थाना और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दे दी. इसके बाद पुलिस स्कूल पहुंची और पानी की टंकी की जांच की. पुलिस पानी का नमूना लेकर एफएसएल जांच के लिए भेज दी है. मामले में थाना अध्यक्ष प्रशांत भारद्वाज ने बताया कि अभी तक स्कूल प्रशासन की तरफ से कोई लिखित आवेदन नहीं आया है. आवेदन आने के बाद मामले की गंभीरता पूर्वक जांच की जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई होगी.

इसे भी पढ़ें : BPSC TRE 2 : बिहार में शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, 70 हजार से ज्यादा पदों पर निकली नियुक्तियां, जल्दी करें आज ही से आवेदन शुरू

Share.
Exit mobile version