रांची : पोड़ैयाहाट के विधायक प्रदीप यादव ने 26 दिसंबर 2024 को कर्नाटक के ऐतिहासिक शहर बेलगाम में होने वाली कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी (विस्तारित) बैठक में भाग लेने की खुशी जताई. यह वही बेलगाम है, जहां 100 साल पहले महात्मा गांधी ने कांग्रेस के 39वें अधिवेशन की अध्यक्षता की थी.
विधायक प्रदीप यादव ने कहा, “यह मेरे लिए गर्व का विषय है कि मैं उस ऐतिहासिक स्थान पर जा रहा हूं, जहां बापू ने सत्य और अहिंसा के साथ आजादी की लड़ाई को नई दिशा दी थी. उनके नेतृत्व में कांग्रेस और स्वतंत्रता संग्राम एक दूसरे के पर्याय बन गए थे.”
प्रदीप यादव ने विश्वास जताया कि महात्मा गांधी की अध्यक्षता के 100 साल पूरे होने पर कांग्रेस देश में लोकतांत्रिक मूल्यों, धर्मनिरपेक्षता और समाजवाद को फिर से मजबूत करेगी. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस संविधान के मूल्यों को फिर से स्थापित करने में सफल होगी. मैं इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनकर खुद को भाग्यशाली मानता हूं.”
Also Read : मंत्री चमरा लिंडा ने स्कूली जूतों की गुणवत्ता पर उठाया सवाल, गुमला आपूर्तिकर्ता को ब्लैक लिस्ट करने का आदेश