पीएम का झारखंड दौरा: एयरपोर्ट से राजभवन तक नो ड्रोन जोन, उड़ाने पर होगी कार्रवाई
रांची: उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी रांची ने आदेश जारी किया है. प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम में रांची आगमन एवं भ्रमण तथा राजभवन में रात्रि विश्राम तय है. प्रधानमंत्री का आगमन बिरसा मुण्डा विमानपत्तन रांची में होगा तथा रात्रि विश्राम राजभवन में होना है. ऐसे में बिरसा मुण्डा विमानपत्तन, राँची से राजभवन क्षेत्र में No Drone Zone घोषित कर दिया गया है. Drone rules 2021 एवं Digital Sky portal के अवलोकन से स्पष्ट है कि यह क्षेत्र Red Zone में पड़ता है अर्थात इसमें ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध है. उत्कर्ष कुमार अनुमंडल दण्डाधिकारी, सदर रांची ने निषेधाज्ञा जारी की है. जिसके तहत बिरसा मुण्डा एयरपोर्ट से हिनू चौक से बिरसा चौक से अरगोड़ा चौक से हरमू चौक से सहजानंद चौक से किशोरगंज चौक से न्यू मार्केट चौक से एल.पी.एन. सहदेव चौक (हॉट लिप्स चौक) से राजभवन के 500 मीटर की परिधि को ड्रोन, पारा ग्लाइडिंग और हॉट एयर बैलून पूर्णतः वर्जित रहेगा. यह निषेधाज्ञा-03.05.2024 के प्रातः 05.00 बजे से दिनांक 04.05.2024 के रात्रि-11.00 बजे तक के लिए लागू रहेगा.