रांची : सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराने के मामले में पीएमएलए कोर्ट ने होटवार जेल अधीक्षक हामिद अख्तर को 16 दिसंबर को कोर्ट में हाजिर होने का निर्देश दिया है. इडी ने आरोपियाें द्वारा जेल में जश्न मनाने व उनकी गतिविधियों की जानकारी के लिए अधीक्षक से जेल का सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराने का कई बार आग्रह किया था. लेकिन आग्रह नहीं मानने पर इडी की ओर से पीएमएलए कोर्ट में बुधवार को आवेदन दिया गया.
उस आवदेन के आधार पर पीएमएलए कोर्ट ने उक्त आदेश दिया है. उल्लेखनीय है कि इडी के अधिकारी मंगलवार को सुबह फुटेज लेने बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल पहुंचे. हालांकि जेल अधीक्षक ने इडी को सीसीटीवी फुटेज नहीं दिये थे. जेल प्रशासन ने कहा था कि उसने कारा आइजी से अनुमति मांगी है.