397 करोड़ की 26 योजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन करेंगे पीएम, 14 अमृत स्टेशनों का होगा कायाकल्प
रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को देशभर में हजारों योजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन करेंगे. इस दौरान साउथ इस्टर्न रेलवे को भी बड़ी सौगात मिलने वाली है. जिसके तहत 397.6 करोड़ रुपये की 26 योजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन पीएम करेंगे. इसके तहत 14 स्टेशनों को अमृत स्टेशन में बदला जाना है. इसके अलावा एक सबवे, 1 रेल ओवर ब्रिज और 1 लो हाइट सबवे के निर्माण कार्य की भी शुरुआत हो जाएगी. रांची रेल मंडल के डीआरएम जसमीत सिंह बिंद्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि रांची डिवीजन के 26 लोकेशन पर कार्यक्रम आयोजित किया गया है. जहां पर ऑनलाइन पीएम का कार्यक्रम लोग देख सकेंगे.
किस स्टेशन पर क्या होगा काम
लोहरदगा स्टेशन का रिडेवलपमेंट 10.41 करोड़
रांची-टोरी लाइन पर लोहरदगा में लो हाइट सबवे 2.21 करोड़
रांची-टोरी लाइन पर लोहरदगा में लो हाइट सबवे 7.96 करोड़
एमएच 32 रांची-टोरी लाइन का शिलान्यास 14.29 करोड़
बालसिरिंग स्टेशन का रिडेवलपमेंट,फाउंडेशन 12.45 करोड़
हटिया-बंडामुंडा लाइन पर रेल अंडर ब्रिज का फाउंडेशन 22.18 करोड़
गोविंदपुर रोड स्टेशन का रिडेवलपमेंट,फाउंडेशन 9.81 करोड़
हटिया-बंडामुंडा लाइन पर रेल अंडर ब्रिज का फाउंडेशन 12.51 करोड़
बानो स्टेशन का रिडेवलपमेंट, फाउंडेशन 12.15 करोड़
ओरगा स्टेशन का रिडेवलपमेंट, फाउंडेशन 9.83 करोड़
हटिया-बंडामुंडा लाइन पर लो हाइट सबवे 5.7 करोड़
नामकुम स्टेशन का रिडेवलपमेंट,फाउंडेशन 7.45 करोड़
मुरी-हटिया लाइन पर लो हाइट सबवे 6.62 करोड़
टाटीसिल्वे स्टेशन का रिडेवलपमेंट, फाउंडेशन 9.76 करोड़
गंगाघाट स्टेशन का रिडेवलपमेंट, फाउंडेशन 11.44 करोड़
सिल्ली स्टेशन का रिडेवलपमेंट, फाउंडेशन 8.8 करोड़
सुइसा तोरंग लाइन पर रेल ओवर ब्रिज 17.78 करोड़
तुलिन स्टेशन का रिडेवलपमेंट, फाउंडेशन 9.23 करोड़
झालिदा स्टेशन का रिडेवलपमेंट, फाउंडेशन 8.94 करोड़
सुइसा स्टेशन का रिडेवलपमेंट, फाउंडेशन 11.28 करोड़
चांडिल-मुरी लाइन पर लो हाइट सबवे 11.92 करोड़
रामगढ़ कैंट स्टेशन का रिडेवलपमेंट, फाउंडेशन 9.95 करोड़