पटना : पीएम मोदी आज एक दिवसीय दौरे पर बिहार के दरभंगा के राज मैदान में दोपहर 3.30 बजे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान पीएम तीसरे और चौथे चरण में होने वाले चुनाव के लिए प्रचार करते भी नजर आयेंगे. वहीं उनके आगमन को लेकर दरभंगा एयरपोर्ट से लेकर राज मैदान तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. जगह-जगह पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी की गई है. तीसरे चरण में अररिया में भाजपा प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. जबकि खगड़िया में एलजेपीआर और सुपौल, मधेपुरा और झंझारपुर में जेडीयू उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.
वहीं दरभंगा में चौथे चरण में चुनाव है. दरभंगा से भाजपा नेता और वर्तमान सांसद गोपाल जी ठाकुर चुनावी मैदान में हैं. गोपाल जी ठाकुर का मुकाबला आरजेडी प्रत्याशी ललित यादव से होगा. बता दें कि एक महीने के अंदर पीएम मोदी का यह बिहार का पांचवां दौरा है. इससे पहले दुसरे चरण के चुनाव के दौरान भी पीएम बिहार के जमुई, नवादा, गया, पूर्णिया, मुंगेर और अररिया में चुनाव प्रचार किये थे.
बता दें कि प्रधानमंत्री का आज झारखंड, बिहार और यूपी तीन राज्यों में चुनावी रैली है. सबसे पहले पीएम ने पलामू में चुनावी सभा को संबोधित किया. इसके बाद चियांकी एयरपोर्ट से लोहरदगा जायेंगे और दोपहर 12.45 बजे लोहरदगा में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. उसके बाद लोहरदगा से रांची आयेंगे और फिर रांची से दरभंगा के लिए रवाना होंगे. दरभंगा एयरपोर्ट पर दोपहर 3.30 बजे सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद शाम 6.15 बजे कानपुर में रोड शो करेंगे.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.