रांची : प्रधानमंत्री के झारखंड दौरे को लेकर राजधानी में यातायात में बदलाव किया गया है. जिसके राजधानी में ट्रैफिक में बदलाव किया गया है. इसके अलावा कई रूटों में बदलाव किया गया है. आज इसे लेकर कारकेड का रिहर्सल भी किया जाएगा.

  • भारत के प्रधानमंत्री के बिरसा मुण्डा अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा आगमन के पश्चात दिनांक 14.11.2023 को गमनागमन के दौरान बिरसा मुण्डा हवाई अड्डा, हिनू चौक, बिरसा चौक, सेटेलाईट चौक, अरगोड़ा चौक, न्यू मार्केट चौक होते हुए राजभवन तक सामान्य यातायात पर समय लगभग 08:00 बजे अपराह्न से 10:30 बजे अपराह्न तक पाबंदी लगायी जाऐगी.
  • दिनांक- 15.11.2028 को कारकेड गमनागमन के दौरान राजभवन से रणधीर वर्मा चौक, एस. एस.पी. आवास चौक, कचहरी चौक से जेल मोड़ तक पुनः जेल मोड़ से एसएसपी आवास चौक, हॉटलिप्स चौक, न्यू मार्केट चौक, हरमू चौक, अरगोड़ा चौक, बिरसा चौक, हिनू चौक होकर बिरसा मुण्डा अन्तर्राष्ट्रीय विमानपतन तक सामान्य यातायात को कारकेड की सुरक्षा के आलोक में समय लगभग 08:00 बजे पूर्वाह्न से 10:30 बजे पूर्वाह्न तक बंद करते हुए आवश्यकतानुसार कारकेड बढ़ने पर खोल दिये जाऐंगे.
  • दिनांक- 15.11.2023 को समय 08:00 बजे पूर्वाह्न से 10:30 बजे पूर्वाह्न तक जेल संग्रहालय में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर लालपुर चौक से जेल चौक / कचहरी चौक एवं जाकिर हुसैन पार्क से कचहरी चौक / जेल चौक की ओर आने वाले वाहन शहीद चौक, फिरायालाल चौक होकर गंतव्य तक जाने में सहुलियत होगी.
  • कारकेड के आगे बढ़ने के उपरान्त पिछले रास्तों / चौक को आवश्यकता आधारित समयान्तर पर सामान्य यातायात के लिए पुनः खोल दिया जयेगा.
  • प्रधानमंत्री के कारकेड गमनागमन के दौरान कांके रोड से हरमू रोड होकर बिरसा चौक जाने वाले वाहन कांके रिंग रोड होकर नया सराय के रास्ते गंतव्य तक जाने में सहुलियत होगी.
  • कारकेड गमनागमन के दौरान पिस्का मोड़ से रातु रोड की ओर आने वाले वाहन रिंग रोड, कांके रोड, राम मंदिर, मोरहाबादी, बरियातु रोड से गंतव्य तक जाने में सहुलियत होगी.

इसे भी पढ़ें: PM Visit : रांची के इन इलाकों में धारा-144 लागू

Share.
Exit mobile version