जमुई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज से बिहार के जमुई से चुनावी शंखनाद का आगाज किया. रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 10 साल में जो हुआ वह तो ट्रेलर है, अभी तो बहुत काम करना है. बिहार और देश को बहुत आगे लेकर जाना है. इस दौरान पीएम मोदी ने चिराग पासवान को छोटा भाई बताया. कहा कि ”…मुझे संतोष है कि मेरे छोटे भाई चिराग पासवान पूरी गंभीरता के साथ राम विलास पासवान के विचारों को आगे बढ़ा रहे हैं…बिहार की धरती हमें दिशा दिखा रही है” पूरा देश…लेकिन दुर्भाग्य से आजादी के बाद बिहार में लोगों की 5-6 पीढ़ियों के साथ न्याय नहीं हुआ…”
#WATCH | Bihar: During his public rally in Jamui, PM Modi, says “…I am satisfied that my younger brother Chirag Paswan is taking forward the ideas of Ram Vilas Paswan with full seriousness…The land of Bihar has been showing direction to the entire country…but unfortunately,… pic.twitter.com/UCBRyJR5KC
— ANI (@ANI) April 4, 2024
जमुई में अपनी सार्वजनिक रैली के दौरान, पीएम मोदी ने कहा, “भाजपा मनुष्यों के साथ-साथ पशुधन की भी सेवा कर रही है. हमने पशुधन की रक्षा करने का फैसला किया है. केंद्र सरकार ने बिहार में लगभग 2 करोड़ जानवरों को मुफ्त में टीका लगाने का कार्यक्रम शुरू किया है, ताकि उन्हें बचाया जा सके.
कांग्रेस-राजद ने दुनिया में किया भारत का नाम खराब
पीएम मोदी ने कहा कि राजद और कांग्रेस की सरकार के समय में जमुई नक्सल प्रभावित इलाका कहा जाता था. सरकारी योजना यहां नहीं पहुंचती थी. यहां नक्सली सड़कें नहीं बनने देते थे. आज एनडीए सरकार में जमुई विकास का पर्याय बन चुका है. नक्सलवाद दम तोड़ रहा है. अब इस इलाके एक्सप्रेस वे निकलेगा. लालू पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग नौकरी के नाम पर जमीन लिखवा वह देश का भला कभी नहीं कर सकते हैं. नीतीश बाबू भी रेल मंत्री रहे लेकिन उनके खिलाफ कभी शिकायतें नहीं आईं. कोई सवाल नहीं उठा. घमंडिया गठबंधन की सरकार में खराब हालत वाली ट्रेनें चलती थीं. आज वंदे भारत ट्रेनें बिहार में दौड़ रही है.
पीएम मोदी ने कहा, “कांग्रेस हो या आरजेडी इन्होंने हर मौके पर बिहार और बिहारी गौरव का अपमान किया है. यही कांग्रेस और आरजेडी थी, जिसने कर्पूरी ठाकुर का अपमान किया था. अभी कुछ ही समय पहले हमारी सरकार ने बिहार के गौरव कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिया, तब भी इन लोगों ने उसका विरोध किया.”
इसे भी पढ़ें : इंडी अलायंस के लिए चुनावी बॉन्ड का मुद्दा साबित हो सकता है संजीवनी