दुमका : दुमका में मोदी ने चुनावी सभा को संबंधित किया. इस दौरान विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. कहा कि झामुमो और कांग्रेस झारखंड को लूटने में लगी है. कहा कि ये सभी पार्टियां दोबारा सत्ता में आना चाहती हैं. क्योंकि वे घोटाले कर सकते हैं. आज यहां की चर्चाएं खूबसूरत पहाड़ों की वजह से नहीं बल्कि नोटों के पहाड़ों की वजह से हो रही हैं.
पीएम ने बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन के पक्ष में वोट की अपील की. सिद्धो कान्हो, चांद भैरव जैसे वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि यह वीर शहीदों की धरती है. यहां उमड़ी भीड़ बताती है कि हमारी सरकार दोबारा आ रही है.
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस गरीबों के नाम पर पैसा लूटती थी. मोदी आये और सब बंद कर दिया. आज जनता का पैसा जनता के पक्ष में खर्च किया जा रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि पहले की सरकार ने जिन्हें पूछा नहीं उन्हें हमने पूजा. जो काम 10 साल में हुआ है. अब आगे 5 साल और आगे बढ़ाना है. सरकार बनने के बाद 3 करोड़ और पक्के के मकान बनेंगे. गरीबो को मकान मिलेंगे. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मेरा एक काम कीजिये, कोई कच्चे मकान में मिले तो उसका नाम पता लिख कर आप मुझे भेज देना और उस परिवार को गारंटी दे देना की जब 3 करोड़ घर बनेगा तो उसे हम देंगे. मेरे तरफ से गारंटी दे देना.
पीएम ने कहा कि मैं तो देश का प्रधानमंत्री हूं न, वहीं मैं 13 सालों तक मुख्यमंत्री रहा लेकिन, मैंने कभी अपनी आंखों से सामने से इतने बड़े नोटों के पहाड़ नहीं देखा था, पहली बार टीवी पर ही इतने बड़े नोटों का पहाड़ देखा. इन्होंने जमीन हड़पने का लिए अपने माता पिता का नाम बदल दिया. जेएमएम ने आपके थाली का राशन लूटा है. इनको शर्म नहीं आ रही. जल जीवन मिशन में भी इन्होंने भ्रष्टाचार किया.
इसे भी पढ़ें: डेरा मैनेजर रंजीत सिंह हत्याकांड में गुरमीत राम रहीम को बड़ी राहत, HC ने बरी किया
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.