पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय बिहार दौरे पर रविवार की शाम पटना पहुंचे हैं. पटना पहुंचकर उन्होंने रोड शो किया. उसके बाद प्रधानमंत्री ने पटना स्थित राजभवन में रात्रि विश्राम किया. वहीं सोमवार की सुबह पीएम पटना साहिब गुरुद्वारा सिख पगड़ी पहनकर पहुंचे. उन्होंने दरबार साहिब में मत्था टेका और सेवा भी किया. साथ ही लंगर का भी स्वाद चखा. इस दौरान प्रबंधक कमेटी की ओर से उनके आगमन को लेकर विशेष तैयारी और सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी थी.
हाई अलर्ट मोड पर पुलिस प्रशासन की टीम दिखी. वहीं कंगन घाट से चौक थाना होते हुए गुरुद्वारा तक बैरिकेडिंग की गयी थी. साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस जवानों और पदाधिकारियों की तैनाती की गयी थी. सरकारी व प्राइवेट भवनों की छत से सुरक्षाकर्मी पहरा देते दिखे. बता दें कि यहां से वह सीधे हाजीपुर जाएंगे जहां जनसभा को संबोधित करेंगे.