रांची : नक्सलियों के गढ़ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले को सड़क मार्ग से गुजरना झारखंड पुलिस के लिए चुनौतियों से भरा था. डीजीपी अनुराग गुप्ता ने सड़क मार्ग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रांची से जमशेदपुर और जमशेदपुर से रांची सुरक्षित लाने-जाने की चुनौती को स्वीकार किया और प्रधानमंत्री की यात्रा को कॉन्टिजेंसी प्लान के तहत वैकल्पिक योजना तैयार कर साकार कर दिया. एयरपोर्ट से पीएम के कार्यक्रम स्थल तक पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. इस पूरे कार्य को डॉ संजय आनन्दराव लाठकर, अपर पुलिस महानिदेशक, अभियान, अखिलेश कुमार झा, प्रक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक, रांची, पुलिस उप-महानिरीक्षक, रांची, पुलिस उप-महानिरीक्षक कोल्हान द्वारा योजनाबद्ध तरीके से लगातार निगरानी रखते हुए सफलतापूर्वक एवं शान्तिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया गया.
18 आईपीएस के जिम्मे थी सुरक्षा की कमान
पुलिस मुख्यालय द्वारा सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीआरपीएफ की 6 कंपनियों को एरिया डोमिनेशन, आरओपी एवं नक्सल अभियान हेतु लगाया गया था. पूरे रास्ते को अलग-अलग क्षेत्रों में विभाजित करते हुए ए विजयालक्ष्मी, पुलिस महानिरीक्षक, प्रशिक्षण, 2, इंद्रजीत महथा, पुलिस उप-महानिरीक्षक, झारखंड जगुआर,3, कार्तिक एस, पुलिस उप-महानिरीक्षक, वि0शा0 4, संध्या रानी मेहता, पुलिस उप- महानिरीक्षक, अप0अनु0वि0 5, शैलेंद्र वणर्वाल, पुलिस उप-महानिरीक्षक, एसीबी 6, चंदन कुमार सिन्हा, वरीय पुलिस अधीक्षक,रांची, 7, आलोक प्रियदर्शी , पुलिस अधीक्षक झा0जगुआर, 8, चंदन झा पुलिस अधीक्षक वि0शा0 9, दीपक शर्मा, पुलिस अधीक्षक एससीआरबी, 10, मूमल राजपुरोहित, पुलिस अधीक्षक, विशा, 11, राकेश रंजन समादेष्टा झा0स0पु0-01, 12, सुमित अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण रांची, असीम विक्रांत मिंज, पुलिस महानिरीक्षक, अपराध अनुसंधान विभाग, किशोर कौशल, वरीय पुलिस अधीक्षक जमशेदपुर, अनुरंजन किस्पोट्टा, पुलिस अधीक्षक, हरविंदर सिंह, पुलिस अधीक्षक, मुकेश कुमार, पुलिस अधीक्षक, आनंद, और मो अर्शी समादेष्टा, झासपु- 7को मॉनिटरिंग हेतु क्षेत्रवार प्रतिनियुक्त किया गया.
Also Read: सेल्फी के चक्कर में गॉसनर कॉलेज का छात्र डूबा फॉल में, दोस्तों के साथ घूमने गया था जिकरा फॉल
सुबह से रात तक तीन जिलों की पुलिस अलर्ट मोड पर रही
सड़क मार्ग से जमशेदपुर जाने की सूचना के बाद से ही रांची, सरायकेला और जमशेदपुर पुलिस को अलर्ट मोड पर रख दिया गया. रांची के नामकुम, बुंडू और तमाड़, सरायकेला के चौका और चांडिल में केंद्रीय बलों के साथ हर तरफ पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई. भीड़भाड़ वाले ईलाकों में यातायात नियंत्रण हेतु पूरी व्यवस्था की गई थी. इस दौरान पूरे राज्य की पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में रही. रांची से लेकर जमशेदपुर तक सड़क पर हर जगह पुलिस के अधिकारियों और जवानों ने अलर्ट रहकर इस अभियान को सफलतापूर्वक संपन्न किया.
Also Read: एयरपोर्ट पर पीएम नरेंद्र मोदी से मिले सीएम हेमंत, भगवान बुद्ध की प्रतिमा भेंट की