नई दिल्ली : अब से कुछ ही देर में पीएम मोदी देश को संबोधित करने वाले है. कयास लगाए जा रहे है कि सीएए (नागरिकता संशोधन कानून) के अलावा कुछ बड़ा ऐलान करने वाले है. सीएए की खबर आने के बाद अटकलों का बाजार तेज हो गया कि आखिर पीएम मोदी क्या कुछ बड़ी घोषणा करने वाले हैं. विपक्षी दल भी पीएम मोदी की घोषणा को लेकर चौकन्ना हैं. खासकर, इसलिए भी क्योंकि लोकसभा चुनाव को लेकर कभी भी आदर्श आचार संहिता लागू हो सकती है. हालांकि गृह मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि सीएए का नोटिफिकेशन रात आठ बजे आएगा.

बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा है कि केंद्रीय गृहमंत्री जी ने देश से जो वादा किया था उसे लागू किया जा रहा है. ये फक्र और खुशी का पल है. जो वादा महात्मा गांधी जी ने देशवासियों से आजादी के समय किया था कि यदि बगलादेश, पाकिस्तान या अफगानिस्तान में हिंदुओं को परेशान किया जाएगा तब भारत में उनको लाकर नागरिकता देने का प्रावधान होना चहिए. उन्होंने कहा, कुछ लोग बगलादेशी और रोहिंग्या का समर्थन करते हैं लेकिन CAA का विरोध करते हैं.

इसे भी पढ़ें: आपसी विवाद में हुई थी आजादनगर में फायरिंग, मुख्य आरोपी समेत दो गिरफ्तार

Share.
Exit mobile version