रांची: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के झारखंड दौरे पर है. 14 नवंबर को रात 9 बजे वह अपने विशेष विमान से रांची पहुंच जाएंगे. एयरपोर्ट से राजभवन जाने के दौरान वह राजधानी में रोड शो करेंगे. इसे लेकर नए सिरे से तैयारी की जा रही है. वहीं रोड शो के दौरान एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे. वहीं रास्ते में बैरीकेडिंग भी की जाएगी. जिससे कि पीएम के काफिले को गुजरने में कोई परेशानी न हो. बता दें कि एयरपोर्ट से हरमू होते हुए वे राजभवन जाएंगे. राजभवन में रात में विश्राम करेंगे.

अगले दिन 15 नवंबर को सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 बजे बिरसा मुंडा जेल पार्क पहुंचेंगे. जेल और उसमें बनाए गए म्यूजियम का अवलोकन करने के बाद वे एयरपोर्ट प्रस्थान करेंगे. वहां से भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू के लिए रवाना हो जाएंगे. उलिहातू में कार्यक्रम के दौरान कई योजनाओं की सौगात देंगे. वहीं बिरसा मुंडा के परिजनों से मुलाकात करेंगे. बता दें कि 15 नवंबर को झारखंड के स्थापना दिवस पर उनका आने का कार्यक्रम पहले से तय था. इस बीच उनके पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में बदलाव हुआ है. जिससे कि वे एक दिन पहले ही रांची पहुंच रहे है.

 

 

Share.
Exit mobile version