रांची: प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तृतीय घटक लाइट हाउस प्रोजेक्ट का प्रशासक अमीत कुमार ने निरीक्षण किया. बता दें कि नई एवं उभरती तकनीक से राजधानी रांची के आनी मौजा मौसीबाड़ी मैदान पंचमुखी मंदिर के नजदीक सेक्टर-01, धुर्वा में 1008 आवासों का निर्माण किया गया है. सभी आवासों के विरुद्ध सुयोग्य पाए गए लाभुकों के बीच आवासों का आवंटन लॉटरी के माध्यम से किया जा चुका है. कल 10 मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस महत्वाकांक्षी परियोजना का उद्घाटन करेंगे. इससे पहले अमीत कुमार ने निगम के अधिकारियों के साथ लाइट हाउस के उद्घाटन की तैयारियों का जायज़ा लिया. वहीं कार्यक्रम की सभी तैयारियां ससमय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. मौके पर अपर प्रशासक सौरभ प्रसाद नगर प्रबंधक, निगम के अभियांतगण तथा अन्य अधिकारी मौजूद थे.
तीन साल पहले शिलान्यास
तीन साल पहले रांची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाइट हाउस प्रोजेक्ट की नींव रखी थी. इसके तहत धुर्वा के आनी गांव में 1008 लाइट हाउस का निर्माण किया जाना था. धुर्वा स्थित पंचमुखी मंदिर के पीछे आयोजित इस कार्यक्रम में तत्कालीन राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल रहे थे. रांची के साथ देश के चार शहर इंदौर, राजकोट, अगरतल्ला और लखनऊ में भी इस प्रोजेक्ट का शुभारंभ हुआ था. साथ ही कहा गया था कि जिस सोच और दूरदर्शिता के साथ आवास निर्माण के क्षेत्र में गति लाने के लिए यह योजना शुरू की है, उसका लाभ शहरों में रहनेवाले गरीब-मजदूरों और बेघरों को मिलेगा.
ये भी पढ़ें: बीजेपी ने डॉ प्रदीप वर्मा को बनाया झारखंड राज्यसभा का उम्मीदवार
रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वितीय नियुक्ति घोटाले में आरोपियों की मुश्किलें और…
मेष राशि : रोग शोक से नुकसान होगा. साथ ही किसी नया कार्य या समान…
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
This website uses cookies.