जमशेदपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को जमशेदपुर पहुंचे. जहां जमशेदपुर लोकसभा के घाटशिला पूर्वी सिंहभूम में उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी विद्युत वरण महतो के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने झारखंड में गठबंधन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “कांग्रेस और जेएमएम को विकास के बारे में कुछ नहीं पता. उनका एकमात्र काम जोर-जोर से, बार-बार और हर जगह झूठ बोलना है. उनका लक्ष्य एक्स-रे करना है. वे लोग केवल गरीबों का धन लूटना चाहते हैं, एससी-एसटी का आरक्षण छीनना चाहते हैं. इतना ही नहीं हर रोज मोदी को गाली देते हैं, क्या वे इससे आगे कुछ नहीं सोच सकते? पूरे देश को उनकी सच्चाई का एहसास हो गया है. आने वाले दिनों में जनता इसका जवाब देगी.

उन्होंने कहा कि विकास की बात चुनाव में होनी चाहिए या नहीं. देश की सुरक्षा की बात होनी नहीं चाहिए. इंडी अलायंस वाले की सच्चाई पूरा देश जान गया. पूरा हिंदुस्तान कह रहा है. झारखंड जैसा राज्य खनिज संपदा में इतना अमीर है कि आप कल्पना नहीं कर सकते. लेकिन फिर भी इतनी गरीबी क्यों है. दुर्भाग्य देखिए आज झारखंड शब्द आपके कान पर पड़ेगा. झारखंड का नाम सुनते ही कौन सा दृश्य सामने आता है. झारखंड सुनते ही नोटों के ढेर सामने दिखते है. आज झारखंड का नाम आते ही लोग कहते है वो अफसर जेल में है. मुख्यमंत्री जेल में सड़ रहे है वो. कांग्रेस, झामुमो और आरजेडी जैसी पार्टियों ने हर मौके पर झारखंड को लूटा है. कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है. कांग्रेस ने लूट के रिकार्ड बनाए. आरजेडी ने नौकरी के बदले जमीनें लिखवा ली. बदले में नौकरी का वादा किया. झामुमो ने वहीं आदतें कांग्रेस और आरजेडी से सिखी.

Share.
Exit mobile version