नई दिल्ली: पोलैंड और यूक्रेन की यात्रा पर गये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले पड़ाव में वारसा पहुंच गये हैं. पिछले 45 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली पोलैंड यात्रा है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि वह पोलैंड के अपने समकक्ष डोनाल्ड टस्क के निमंत्रण पर दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं. उन्होंने कहा कि उनकी यात्रा से द्विपक्षीय संबंधों में गति आएगी.
उन्होंने लिखा, पोलैंड पहुंच गया. यहां विभिन्न कार्यक्रमों के इंतजार में हूं. इस यात्रा से भारत-पोलैंड मित्रता को गति मिलेगी और हमारे देशों के लोगों को लाभ होगा. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री का हवाई अड्डे पर औपचारिक स्वागत किया गया. उन्होंने लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐतिहासिक शहर वारसा पहुंचे. हवाई अड्डे पर औपचारिक स्वागत किया गया. यह यात्रा विशेष महत्व रखती है क्योंकि भारत और पोलैंड इस वर्ष राजनयिक संबंधों के 70 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहे हैं. इसके बाद पीएम मोदी ने वहां रह रहे लोगों से मुलाकात की. छोटे बच्चों के साथ हंसी ठिठोली करते हुए भी नजर आए.