रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 4 नवंबर को चाईबासा और गढ़वा में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे, जिससे झारखंड विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान का औपचारिक आगाज होगा. यह जनसभा झारखंड में भाजपा नेताओं के दौरे के बीच आयोजित की जा रही है, जो पहले से ही विभिन्न स्थानों पर सभाएं कर रहे हैं.
गढ़वा व चाईबासा में करेंगे जनसभाएं
प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम आज दो स्थानों गढ़वा के चेतना और चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान में पर है. यह चाईबासा में पीएम की दूसरी सभा है, जहां उन्होंने पहले भी लोकसभा चुनाव के दौरान सभा की थी. पीएम की इन सभाओं में सभी जिलों के विधानसभा प्रत्याशी उपस्थित रहेंगे और यह चुनावी रणनीति का अहम हिस्सा होंगी.
बाबूलाल मरांडी ने सभा स्थल का किया निरीक्षण
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने गढ़वा में सभा स्थल का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि यह जनसभा झारखंड के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगी, जिसमें प्रधानमंत्री अपनी योजनाओं को जनता के सामने रखेंगे.
राजनाथ सिंह व योगी आदित्यनाथ 5 को करेंगे जनसभाएं
इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पांच नवंबर को झारखंड में चुनावी सभाएं करने वाले हैं. राजनाथ सिंह रातू और लोहरदगा में जनसभाएं करेंगे, जबकि योगी आदित्यनाथ कोडरमा, बड़कागांव और जमशेदपुर में चुनावी प्रचार करेंगे.
पीएम मोदी 10 व 15 नवंबर को झारखंड दौरे पर आएंगे
इसके बाद 10 नवंबर को पीएम नरेन्द्र मोदी रांची व बोकारो में जनसभाएं करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी का झारखंड में तीसरा दौरा 15 नवंबर को होगा, जब वे संताल परगना में पार्टी प्रत्याशियों के लिए सभा करेंगे.
Also Read: Big Breaking मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रस्तावक मंडल मुर्मू ने ली भाजपा की सदस्यता