बोकारो : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया चेयरमैन पवन खेड़ा रांची के बाद धनबाद संसदीय क्षेत्र की सभा में शामिल होने के लिए बोकारो पहुंचे. बोकारो पहुंचने के बाद उन्होंने बीजेपी पर जमकर तंज कसा. साथ ही कहा कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा बीमार है और उन्हें तत्काल इलाज की जरूरत है. बोकारो में मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 4 जून को देश की मौजूदा सरकार बदल जायेगी और देश में नयी सरकार आयेगी. उन्होंने बिना किसी पार्टी का नाम लिए कहा कि उनकी सरकार आयेगी तो एक आयोग बनाया जायेगा, जो यह पता करेगा कि उस पार्टी में ऐसा क्या है कि उसमें जाते ही लोग अनाप सनाप बकने लगते है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर टिप्पणी करते हैं जबकि ऐसी बात नहीं है. हमने धर्म आधारित आरक्षण की बात कही है. उन्होंने नरेंद्र मोदी की चर्चा करते हुए कहा कि वे कपिल शर्मा के लिए खतरा साबित हो रहे है. अब कॉमेडी शो वाले कपिल शर्मा को लगने लगा है कि नरेंद्र मोदी के रहते हुए अब उनका लाफ्टर शो का भविष्य खत्म हो जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री खुद लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं, जिससे कपिल शर्मा के शो की टीआरपी कम होने लगी है. धनबाद संसदीय क्षेत्र में अपने प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के बाद वे पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.