Patna : PM नरेंद्र मोदी अगले माह यानी अप्रैल में एक बार फिर बिहार का दौरा करेंगे. उनका यह दौरा आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के विकास कार्यों को गति देने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है. PM मोदी पटना हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे और बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास भी करेंगे.
2027 तक 50 लाख सरकारी नौकरियां देने का लक्ष्य : डिप्टी CM
डिप्टी CM सम्राट चौधरी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि PM मोदी राज्य में युवाओं के लिए नौकरी और रोजगार के अवसरों की घोषणा कर सकते हैं. इसके अलावा वे कई अन्य योजनाओं की सौगात भी देंगे. डिप्टी CM ने यह भी बताया कि PM नरेंद्र मोदी और CM नीतीश राज्य के समावेशी विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं. बिहार में 2027 तक 50 लाख सरकारी नौकरियां और रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है. इस योजना के तहत 12 लाख सरकारी नौकरियां और 38 लाख रोजगार उपलब्ध कराए जाएंगे. इसके अलावा राज्य में 300 से अधिक नए डिग्री कॉलेज खोले जाएंगे.
साथ ही, सम्राट चौधरी ने बताया कि पटना में पिंक बसें चलाने की योजना भी तैयार हो चुकी है. जिसमें केवल महिलाएं ही सफर करेंगी और स्टाफ भी महिलाएं होंगी. इसके साथ ही पटना में जिम ऑन व्हील्स की शुरुआत भी की जाएगी.
Also Read : 108 Dy. Sp aur SDPO का तबादला, अधिसूचना जारी
Also Read : बिहार में दो IPS अधिकारियों का तबादला, अधिसूचना जारी
Also Read : गंगा नदी में नहाने गए तीन भाई डूबे, दो का मिला श’व, एक की तलाश जारी
Also Read : चलती बुलेट में अचानक लगी आग, SI की दर्दनाक मौ’त
Also Read : बड़ी घटना को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहे PLFI के 5 उग्रवादी धराये
Also Read : नशे के कारोबारी अफीम और हथियार के साथ गिरफ्तार, खूंटी से चतरा पहुंचाते थे माल