आबुजा :  नाइजीरिया ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ नाइजर’ से नवाजा है. यह सम्मान उन्हें भारत और नाइजीरिया के बीच संबंधों को मजबूत करने में उनके नेतृत्व और योगदान के लिए दिया गया.

नाइजीरिया के राष्ट्रपति ने मोदी को बताया दूरदर्शी

नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टीनुबू ने राजधानी आबुजा स्थित राष्ट्रपति भवन (स्टेट हाउस) में एक भव्य समारोह के दौरान प्रधानमंत्री मोदी को यह सम्मान प्रदान किया. इस अवसर पर राष्ट्रपति टीनुबू ने कहा कि मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व के कारण भारत वैश्विक मंच पर एक महत्वपूर्ण शक्ति के रूप में उभरा है, और उनके शासन के माध्यम से सभी देशों के लिए शांति, एकता और समृद्धि की दिशा में सकारात्मक बदलाव आया है.

मोदी ने मजबूत रणनीतिक साझेदारी की प्रतिबद्धता जताई

प्रधानमंत्री मोदी ने पुरस्कार स्वीकार करते हुए इसे भारत के लोगों और दोनों देशों के बीच दीर्घकालिक मित्रता को समर्पित किया. उन्होंने कहा कि यह सम्मान भारत और नाइजीरिया के बीच मजबूत रणनीतिक साझेदारी और वैश्विक दक्षिण (Global South) की आकांक्षाओं के प्रति साझा प्रतिबद्धता का प्रतीक है.

पांच दशक बाद किसी विदेशी नेता को मिला नाइजीरिया का यह सम्मान

महत्वपूर्ण यह है कि प्रधानमंत्री मोदी 1969 के बाद इस पुरस्कार से सम्मानित होने वाले पहले विदेशी नेता हैं, जो नाइजीरिया की कूटनीतिक और रणनीतिक प्राथमिकताओं के संदर्भ में एक अहम मील का पत्थर साबित होता है. इस सम्मान के साथ, मोदी के नेतृत्व में भारत-नाइजीरिया संबंधों को एक नई ऊंचाई पर ले जाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम और बढ़ गया है.

https://x.com/narendramodi/status/1858130844923421058

Share.
Exit mobile version