नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत रत्न गायिका लता मंगेशकर की 94वीं जयंती पर गुरुवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. पीएम नरेन्द्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”लता दीदी को उनकी जयंती पर याद कर रहा हूं. भारतीय संगीत में उनका योगदान दशकों तक रहा है, जिसने एक चिरस्थायी प्रभाव पैदा किया है. उनकी भावपूर्ण प्रस्तुतियों ने गहरी भावनाओं को जगाया है. उनका हमारी संस्कृति में हमेशा एक विशेष स्थान रहेगा. बता दें कि लता मंगेशकर का जन्म 28 सितंबर, 1929 को हुआ था. उन्होंने देशभक्ति ऐ मेरे वतन के लोगों, जरा आंख में भर लो पानी…समेत बॉलीवुड के लिए अनगिनत सदाबहार गाने गाए हैं.