रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड दौरे पर आने वाले हैं. प्रधानमंत्री 15 नवंबर को झारखंड आ रहे हैं. वे इस दिन धरती आबा बिरसा मुंडा की जन्मस्थली खूंटी स्थित उलिहातू गांव जाएंगे. बता दें कि राज्य का स्थापना दिवस भी इसी दिन मनाया जाता है. हालांकि, इस संबंध में पीएम के आधिकारिक कार्यक्रम की सूचना राज्य सरकार को अब तक प्राप्त नहीं हुई है.
इसे भी पढ़ें : बिहार में अपराध बेलगाम, घर पर धावा बोल 4 परिजनों को दाग दी गोली
कई योजनाओं की करेंगे घोषणा
हालांकि, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री इस मौके पर जनजातीय समुदाय के लिए कई योजनाएं भी शुरू करने की घोषणा कर सकते हैं. यह भी कहा जा रहा है कि पीएम झारखंड दौरे से न सिर्फ झारखंड केंद्रित योजनाओं का ऐलान करेंगे, बल्कि ओडिशा, छत्तीसगढ़, मप्र को भी कई सौगात दी जा सकती है. इधर, झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर 15 नवंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी राज्य की जनता को कई सौगात देंगे.
इसे भी पढ़ें : 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर में विराजेंगे रामलला, देश भर में मनेगा उत्सव, जानें क्या है पूरा कार्यक्रम