जमशेदपुर: 15 सितंबर को जमशेदपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर व्यापक तैयारियां चल रही हैं. प्रधानमंत्री मोदी इस दिन झारखंड में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में शामिल होंगे, जिसके लिए गोपाल मैदान को सजाया जा रहा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा और सांसद विद्युत वरण महतो ने गोपाल मैदान का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल, एसएसपी किशोर कौशल और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. प्रधानमंत्री गोपाल मैदान में आम जनता को संबोधित करेंगे और टाटानगर रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखायेंगे. इसके बाद वे बिष्टुपुर वोल्टास बिल्डिंग के पास रोड शो भी करेंगे. इस रोड शो के बाद प्रधानमंत्री कोल्हान की जनता को कई सौगात देने वाले है.
आज से टाटानगर स्टेशन विशेष सुरक्षा
टाटानगर रेलवे स्टेशन की सुरक्षा को लेकर एसपीजी के अधिकारियों का दल आज टाटानगर पहुंच रहा है. वहीं एनएसजी के आने के बाद सुरक्षा व्यवस्था में बदलाव किए जाएंगे. सुरक्षा को लेकर बर्मामाइंस से लेकर टाटानगर स्टेशन के मुख्य गेट तक घेराबंदी की जा रही है. आम जनता की सुविधा और प्रधानमंत्री की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं. पार्सल सेवा 15 सितंबर को बंद रहेगी. मेन गेट बंद रहेगा और केवल सेकेंड इंट्री से लोगों को प्रवेश मिलेगा. प्लेटफॉर्म नंबर दो से पांच तक पहुंचने के लिए नई सीढ़ियों की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा नई पार्किंग सुविधा 13 सितंबर से उपलब्ध होगी. प्रधानमंत्री के दौरे के बाद, सामान्य पार्किंग व्यवस्था बहाल कर दी जाएगी.
रांची : दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र ने अब…
रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वितीय नियुक्ति घोटाले में आरोपियों की मुश्किलें और…
मेष राशि : रोग शोक से नुकसान होगा. साथ ही किसी नया कार्य या समान…
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
This website uses cookies.