रांची : पीएम मोदी के झारखंड आगमन की खबरों पर विराम लग गया. मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 13 जनवरी का झारखंड दौरा रद्द हो गया है. बताया गया कि 13 जनवरी को पीएम धनबाद नहीं आयेंगे. दरअसल, खबर थी कि पीएम मोदी 13 जनवरी को सिंदरी स्थित उर्वरक कारखाना हर्ल के उद्धाटन समारोह में शामिल हो सकते हैं. इसे लेकर बीजेपी द्वारा युद्धस्तर पर सारी तैयारियां की जा रही थी. इसस सिलसिले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मारंडी धनबाद के 3 लोकसभा क्षेत्र गिरिडीह, धनबाद और कोडरमा सांसद, विधायक, पूर्व विधायक से आज मुलाकात करने वाले थे लेकिन इससे पहले ही यह दौरा रद्द हो गया है.
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी 15 नवंबर को भी झारखंड आए थे. भगवान बिरसा मुंडा की जयंती में पीएम उलिहातू गए थे. पीएम मोदी 14 नवंबर की रात को ही रांची पहुंचे थे. जहां राजभवन में उन्होंने रात्रि विश्राम किया था. 14 नवंबर को पीएम के रांची एयपोर्ट से राजभवन जाने के दौरान तमाम चौक-चौराहों पर लोगों ने उनका जबरदस्त स्वागत किया था. पीएम ने भी लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया था. अगले दिन 15 नवंबर ( झारखंड स्थापना दिवस) के अवसर पर पीएम खूंटी के उतिहातू स्थित भगवान बिरसा मुंडा के जन्मस्थली गये थे. इस दौरे में प्रधानमंत्री ने झारखंड को 24 हजार करोड़ की सौगात दी थी.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.