Bhagalpur : PM मोदी आज यानी 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर पहुंचेंगे. वे दोपहर 02.05 बजे पहुंचेंगे और 03.25 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जायेंगे. इस बीच 2.15 से 03.15 बजे तक वे किसान सभा में शिरकत करेंगे. उनके साथ इस कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां, CM नीतीश कुमार, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा NDA दल के केंद्रीय व राज्य सरकार के मंत्री व सांसद मौजूद रहेंगे.
हवाई अड्डा में होगी कृषि प्रदर्शनी
बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह उम्मीद जताई जा रही है कि PM मोदी यह दौरा बिहार को कई सौगात देकर जा सकता है. उनके दौरे को लेकर भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में कृषि प्रदर्शनी भी लगाई गई है. इस प्रदर्शनी में बिहार के GI टैग वाली फसलों के साथ-साथ केंद्रीय कृषि अनुसंधान परिषद के स्टॉल लगाए गए हैं.
कार्यक्रम में कई चीजों पर लगी रोक
इस कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा की कमान दिल्ली से आयी एसपीजी ने थामी है. PM के कार्यक्रम स्थल पर मोबाइल के अलावे किसी भी सामान को लेकर जाने की अनुमति नहीं है. जनसभा में शामिल होने वाले ही केवल मोबाइल लेकर जा सकते है. किसी भी व्यक्ति को कोई अन्य सामान जैसे- चार्जर, पॉवर बैंक, पानी बोतल, तम्बाकू, गुटखा, कोई धातू, झोला, बैग, फूल-माला, गुलदस्ता आदि लेकर जाने की अनुमति नहीं दी गई है.
ट्रैफिक व्यवस्था में किए गए बदलाव
PM मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए शहर के ट्रैफिक व्यवस्था में भी कई बदलाव किये गए हैं. ट्रैफिक DSP आशीष कुमार सिंह ने बताया कि भागलपुर शहरी क्षेत्र में बड़े और छोटे वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए 300 पुलिस जवानों की तैनाती की गई है. नवगछिया की ओर से गंगा पार से आने वाले वाहन महिला आईटीआई मैदान, चंपारण मीट हाउस से टर्न लेते हुए पॉलिटेक्निक, सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के पास ठहरेंगे. कहलगांव से आने वाले वाहन इंजीनियरिंग कॉलेज, ट्रिपल आईटीटी, माउंट असीसी में रुकेंगे.
Also Read : झारखंड के इन हिस्सों में ठंड और बारिश का अलर्ट जारी