नई दिल्ली: मोदी सरकार 3.0 का गठन रविवार 9 जून को होने जा रहा है. कल नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री पद की तीसरी बार शपथ लेंगे. पीएम के साथ ही नई सरकार के मंत्रिमंडल को भी शपथ दिलाई जाएगी. इससे पहले मोदी सरकार 3.0 में मंत्रालय को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. चूंकि इस बार बीजेपी अपने दम पर सरकार नहीं बना पाई है, इसलिए एनडीए के सहयोगी टीडीपी और जेडीयू को मंत्री पद मिलना तय माना जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली नई कैबिनेट में चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी को चार मंत्रालय मिलेंगे, जबकि जेडीयू को दो मंत्रालय मिलेंगे.
टीडीपी ने 4, जेडीयू ने मांगे 2 मंत्रालय
सूत्रों के मुताबिक मोदी की नई कैबिनेट में टीडीपी के जिन चार नेताओं को जगह मिली है, उनमें तीन राम मोहन नायडू, हरीश बालयोगी और दग्गुमुल्ला प्रसाद हैं. वहीं, नीतीश कुमार की जेडीयू ने दो वरिष्ठ नेताओं ललन सिंह और रामनाथ ठाकुर के नाम प्रस्तावित किए हैं. ललन सिंह बिहार के मुंगेर से लोकसभा सांसद चुने गए थे, जबकि रामनाथ ठाकुर राज्यसभा सांसद हैं. रामनाथ ठाकुर भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर के पुत्र हैं. शपथ ग्रहण से पहले शनिवार को कैबिनेट में मंत्रालय को लेकर एनडीए की बैठक हुई. सूत्रों के मुताबिक बैठक में टीडीपी ने आंध्र प्रदेश में 16 लोकसभा सीटें जीतने के बाद चार मंत्रालय और संसद के अध्यक्ष का पद मांगा था. वहीं जेडीयू ने 12 सीटें जीतने के बाद दो कैबिनेट मंत्रालय मांगे थे. हालांकि अभी तक किसी भी पार्टी ने इस बारे में खुलकर कुछ नहीं कहा है.
नायडू और नीतीश किंगमेकर
बता दें कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी अपने दम पर बहुमत हासिल नहीं कर पाई थी. बीजेपी को सिर्फ 240 सीटें मिलीं. जबकि सरकार बनाने के लिए 272 सीटों की जरूरत थी. हालांकि एनडीए गठबंधन ने बहुमत हासिल कर लिया. सरकार बनाने में चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार किंगमेकर बनकर उभरे. हालांकि अब दोनों नेता कैबिनेट को लेकर बीजेपी से अपनी मांगें मनवाने की कोशिश कर रहे हैं.