सहारनपुर: प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा चुनाव के लिए दोनों दलों के बीच गठबंधन को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राज्य में 2017 के विधानसभा चुनावों में उनकी असफल साझेदारी का जिक्र किया और कहा कि “दो लड़कों की फ्लॉप फिल्म” एक बार फिर रिलीज हो गई है. एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने इंडिया गठबंधन पर भी हमला किया और कहा कि वे “कमीशन” के पक्ष में हैं. उनकी सरकार एक मिशन पर है. कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी को अपने गढ़ों से भी उम्मीदवार ढूंढना मुश्किल हो रहा है और ऐसे भी उदाहरण हैं जहां पार्टी उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल नहीं किया. उन्होंने कहा कि यह पहला चुनाव है जिसे मैं देख रहा हूं जहां विपक्ष जीतने के लिए नहीं बल्कि भाजपा को 370 सीटों और एनडीए को 400 से नीचे रोकने के लिए लड़ रही है.
आपको याद होगा, यहां उत्तर प्रदेश में 2 लड़कों की जो फिल्म पिछली बार फ्लॉप हो चुकी है, उन 2 लड़कों की फिल्म को इन लोगों ने फिर से रिलीज किया है।
मुझे समझ नहीं आता कि काठ की इस हांडी को ये INDI गठबंधन वाले कितनी बार चढ़ाएंगे।
– पीएम @narendramodi#यूपी_के_मन_में_मोदी pic.twitter.com/wRERsBmA8Q
— BJP (@BJP4India) April 6, 2024
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ऐसी स्थिति में है कि उन्हें हर घंटे उम्मीदवार बदलना पड़ रहा है और कांग्रेस के लिए इससे भी बुरी बात यह है कि उन्हें अपने गढ़ों में भी उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं. अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि दो लड़कों की फिल्म जो पिछली बार फ्लॉप हो चुकी है, उन दो लड़कों की फिल्म को इन लोगों ने फिर से रिलीज किया है. पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी ने अपने कार्यों से लोगों का भरोसा जीता है. आज बीजेपी का स्थापना दिवस है. कुछ ही दशकों में रिकॉर्ड संख्या में देशवासी बीजेपी में शामिल हुए हैं. पार्टी ने लोगों का भरोसा जीता है, बीजेपी ने लोगों का दिल जीता है. उन्होंने कहा कि भाजपा राजनीति नहीं, बल्कि राष्ट्रीय नीति अपनाती है. भाजपा के लिए राष्ट्र पहले है, यह भाजपा का नारा नहीं बल्कि हमारी आस्था का प्रतीक है.
ये भी पढ़ें:उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई में अवैध शराब निर्माण स्थल ध्वस्त, 10400 केजी जावा महुआ जब्त