रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 नवंबर को होने वाले रांची दौरे की तैयारियों को लेकर शहर भर में जोरदार हलचल है. प्रधानमंत्री का रोड शो रविवार को न्यू मार्केट से ओटीसी ग्राउंड तक आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए रातू रोड को पूरी तरह से सजाया और तैयार किया जा रहा है.
रातू रोड की साफ-सफाई
रातू रोड को पूरी तरह से सुदृढ़ किया गया है, खासकर एलिवेटेड पुल के निर्माण के कारण यहां की स्थिति थोड़ी खराब हो गई थी. सड़क में छोटे-छोटे गड्ढे थे, जिन्हें ठीक कर दिया गया है. न्यू मार्केट चौक से पिस्का मोड़ तक रोड के दोनों ओर बैरिकेडिंग की जा रही है, ताकि रोड शो के दौरान कोई भी अराजकता न हो. बैरिकेडिंग के कारण दुकानों तक पहुंचने में लोगों को थोड़ी परेशानी हो सकती है. इसके अलावा जलजमाव की समस्या से निपटने के लिए जेसीबी की मदद से नालियों की सफाई की जा रही है. कब्रिस्तान के पास नाली को नेट युक्त कपड़े से कवर किया गया है ताकि पानी का बहाव रोका जा सके. नगर निगम की टीम युद्ध स्तर पर सफाई कार्य में जुटी हुई है और रोड पर पानी की निकासी के लिए अतिरिक्त उपाय किए जा रहे हैं.
अतिक्रमण हटाने का अभियान
प्रधानमंत्री मोदी के आगमन से पहले शहर में अतिक्रमण हटाने का अभियान भी चलाया गया. शुक्रवार को नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम ने पंडरा से पिस्का मोड़ तक और रातू रोड चौक से अरगोड़ा होते हुए बिरसा चौक तक अवैध अतिक्रमण हटाए. सड़क के किनारे लगे ठेले, गुमटियां और दुकानों को जब्त किया गया और उन्हें तोड़ा गया.
ढाई किमी लंबा होगा रोड शो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो राजधानी रांची में करीब डेढ़ घंटे तक चलेगा. उनका रोड शो पिस्का मोड़ स्थित ओटीसी मैदान से शुरू होकर रातू रोड चौराहा तक जाएगा, जो लगभग 2.5 किलोमीटर लंबा होगा. प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर सुबह 12 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेगा, और वह एयरपोर्ट से बोकारो के लिए रवाना होंगे. बोकारो में चुनावी सभा के बाद वह गुमला जाएंगे और फिर रांची लौटकर रोड शो करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो 4:55 बजे शुरू होगा और शाम 6:35 बजे तक चलेगा. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, और पूरे रूट पर पुलिस बल तैनात किए गए हैं.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
रांची में पीएम मोदी के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा का खास ध्यान रखा गया है. सभी ब्रांच रोडों पर बैरिकेडिंग की जा रही है और सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं ताकि किसी भी व्यक्ति या वाहन का सड़क पर आना न हो सके. इस बार के दौरे में प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए रांची शहर पूरी तरह सज चुका है, और नगर निगम के कर्मचारी भी युद्धस्तर पर सफाई और तैयारी में जुटे हुए हैं.