चेन्नई: दक्षिणी राज्यों में पैर जमाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को तमिलनाडु के चेन्नई में एक रोड शो किया. एक महीने में तमिलनाडु में पीएम मोदी का यह दूसरा रोड शो था. रोड शो पनागल पार्क के पास शुरू हुआ और तेनाम्पेट सिग्नल के पास समाप्त हुआ. प्रधानमंत्री ने भाजपा के दक्षिण चेन्नई से उम्मीदवार तमिलिसाई सौंदर्यराजन, मध्य चेन्नई से उम्मीदवार विनोज पी सेल्वम और उत्तरी चेन्नई से उम्मीदवार पॉल कनगराज के लिए प्रचार किया. इस दौरान उनके साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई भी मौजूद रहे.
रोड शो को देखने के लिए सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए और उन्होंने प्रधानमंत्री पर फूलों की वर्षा भी की. पीएम मोदी हाथ में पार्टी का लोगो ‘कमल’ लिए नजर आए. दक्षिण चेन्नई से भाजपा उम्मीदवार तमिलिसाई सौंदर्यराजन ने कहा कि खुशी की एक चिंगारी है. हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हमें उनके जैसा प्रधानमंत्री मिला. हमारे कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. पीएम मोदी के दौरे से हमें मदद मिलेगी, हम जीतेंगे. दक्षिण चेन्नई के लोग बहुत खुश हैं.
ये भी पढ़ें: झामुमो ने जारी की लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट, राजमहल से विजय हांसदा व सिंहभूम से जोबा मांझी को टिकट