हजारीबाग: 2 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हजारीबाग आगमन की तैयारियों में सांसद मनीष जायसवाल जुटे हुए हैं. शनिवार को उन्होंने क्षेत्र के विभिन्न महत्वपूर्ण बैठकों में भाग लिया, जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं को आगामी जनसभा के लिए रणनीतियों पर चर्चा की गई. सांसद ने कटकमदाग प्रखंड के सांस्कृतिक भवन में बूथस्तरीय बैठक में भाग लिया. इसके बाद बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक में भी शामिल हुए. उन्होंने भाजपा नेताओं के साथ मिलकर पीएम मोदी की यात्रा को ऐतिहासिक और सफल बनाने की रणनीति बनाई. सांसद ने कहा कि हजारीबाग में पीएम मोदी का आगमन ऐतिहासिक होगा. पांच साल बाद उनकी यात्रा हो रही है, इसलिए हमें बूथ स्तर से कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम में लाने का प्रयास करना होगा. उन्होंने यह भी बताया कि पीएम मोदी इस जनसभा के माध्यम से भाजपा के परिवर्तन यात्रा का समापन करेंगे और झारखंड में विधानसभा चुनाव में सत्ता परिवर्तन का संदेश देंगे.
सांसद को मिली नई जिम्मेदारी
हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल को भारतीय संसद की उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण समिति के सदस्य के रूप में नामित किया गया है. इससे पहले उन्हें प्राक्कलन समिति के लिए भी सदस्य बनाया गया था. सांसद ने कहा, दो महत्वपूर्ण समितियों में नामित होना मेरे लिए गर्व की बात है. मैं पीएम मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का आभारी हूं.
देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री कीर्ति सुरेश ने हाल ही में अपने लंबे रिश्ते…
This website uses cookies.