PM Modi Jharkhand Visit : पीएम मोदी ने सभा में उपस्थित लोगों से अपील की है कि जो भी झुग्गी झोपड़ी में रहते हैं उन्हें बीजेपी की सरकार आने के बाद पक्क मकान मिलेगा. उन्होंने झामुमो कांग्रेस और राजद पर प्रहार करते हुए कहा कि उनलोगों ने युवाओं के साथ धोखा करने का काम किया. उन्होंने पांच लाख रोजगार देने का किया तो जिसे उन्होंने पूरा नहीं किया. उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार आने का बाद 3 लाख खाली सरकारी पदों को भरा जाएगा. अभी हरियाणा के लोग जश्न मना रहे हैं क्योंकि बीजेपी ने सत्ता में आने के साथ ही 25 हजार लोगों को नौकरी दी है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 4 नवंबर को गढ़वा में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.
रोटी, माटी व बेटी की पुकार, झारखंड में बीजेपी एनडीए की सरकार
पीएम मोदी ने नारा दिया है कि रोटी माटी और बेटी की पुकार, झारखंड में बीजेपी एनडीए की सरकार. उन्होंने कहा कि जेएमएम की सरकार ने राज्य के विकास में रोड़े अटकाने का काम किया है. भाजपा सुरक्षा, समृर्द्धि की गारंटी है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार के गया एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से सीधे गढ़वा पहुंचें. कार्यक्रम स्थल के बगल में बनाये गये हेलीपैड पर पीएम का हैलीकॉप्टर उतरा. यहां चेतना में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद चाईबासा के लिए रवाना होंगे.
सोशल मीडिया पर किया जीत का दावा
पीएम मोदी ने गढ़वा और चाईबासा में सभा शुरू करने से पहले विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत को लेकर किया दावा है. उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि झारखंड की जनता-जनार्दन ने विधानसभा चुनाव में भाजपा की विजय का शंखनाद कर दिया है. लोकतंत्र के उत्सव में जोश और उत्साह से भरे इसी माहौल के बीच आज सुबह करीब 11:30 बजे गढ़वा में और दोपहर बाद लगभग 3 बजे चाईबासा में अपने प्रियजनों से संवाद का सौभाग्य मिलेगा.
https://x.com/Mulubhai_Bera/status/1853322849643114879
पीएम मोदी को सुनने उमड़ी भीड़
पीएम मोदी के आगमन से पहले ही लोगों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गयी है. बीजेपी कार्यकर्ता व समर्थक दूर दूर से प्रधानमंत्री को सुनने आ रहे हैं. सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त है. हर चौक चौराहे पर सुरक्षा बलों के जवान तैनात हैं. सड़कों पर आम लोगों की गतिविधियां अन्य दिनों के मुकाबले बढ़ी हुई है.
सुरक्षा में तीन हजार अतिरिक्त फोर्स
प्रधानमंत्री मोदी के गढ़वा और चाईबासा जिला में कार्यक्रम को लेकर पुलिस मुख्यालय के स्तर से सुरक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. संबंधित रेंज डीआइजी की अनुशंसा पर कार्यक्रम को लेकर दोनों जिलों के लिए पुलिस मुख्यालय ने अलग-अलग 1500-1500 अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की है. इसके अलावा 200 इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर एएसआइ के अलावा गढ़वा जिला के लिए 36 अतिरिक्त डीएसपी और चाईबासा के लिए 24 अतिरिक्त डीएसपी प्रदान किये गये हैं.
Also Read: झारखंड कांग्रेस ने बागियों पर चलाया डंडा, तीन नेताओं को पार्टी से बाहर का दिखाया रास्ता